CG Corona Update : फिर डराने लगा कोरोना वायरस! इस जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 31 पहुंची, 1 बुजुर्ग की मौत

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना वायरस की वापसी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में कोरोना के नए मरीजों के मिलने से दुर्ग जिला प्रशासन में खलबल मच गई है। जिले में मिले कोरोना के 13 मरीजों में से 4 टाउनशिप क्षेत्र हैं।
टाउनशिप में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
दुर्ग जिला अस्पताल में किए गए एंटीजन टेस्ट में 6 नए मरीजों का पता चला है। इस तरह कुल 13 मरीज दुर्ग-भिलाई में पाए गए हैं, जिनमें से 2 अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं 11 मरीजों को घरों में क्वारंटाइन किया गया है। इस बीच एक 81 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
बता दें भिलाई कैंप वन निवासी 81 वर्षीय कोमोबिलिटी वाले बुज़ुर्ग की सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मौत हुई है। एंटीजन जांच में कोरोना पॉजिटिव होना बताया जा रहा है। बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया।