CG Breaking | There is a possibility of uproar in the assembly on Narayanpur farmer suicide issue, strategy was made in the meeting at the leader of opposition’s house.
रायपुर। कांग्रेस विधायक आज विधानसभा में नारायणपुर में किसान की आत्महत्या को मुद्दे पर हंगामा करेंगे। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत को निवास में रात हुई बैठक में इसकी रणनीति बनी। डॉ.महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि कल अभिभाषण और अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को देखकर रणनीति बनाई जाएगी।
महंत ने चुनाव नतीजो पर कहा कि आज हमें विश्वास नहीं हो रहा कि हमारी सरकार नहीं है।गहन चिंतन किया कि जो कुछ हुआ वह असहज है, सहज नहीं। मैं कह सकता हूं कि जो कुछ हुआ वह गलत हुआ। बैठक में अधिकांश पूर्व विधायक भी शामिल हुए।