Chhattisgarh
CG Breaiking : बृजमोहन अग्रवाल कल निकालेंगे विजय आभार रैली
रायपुर। रायपुर के नए सांसद बृजमोहन अग्रवाल कल अपनी जीत और मोदी सरकार के तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने की खुशी में रायपुर के कई इलाकों से आभार रैली निकालेंगे।
आपको बता दें कि 1957 के बाद से पहली बार रिकार्ड मतों से जीत के लिएन आभार व्यक्त करने सांसद बने बृजमोहन अग्रवाल की आभार रैली 14 जून, शुक्रवार को निकलेगी। इसकी शुरुआत मां बंजारी मंदिर रावांभाटा से होगी और समापन जयस्तंभ चौक पर होगा। बृजमोहन अग्रवाल यह रैली शहर व ग्रामीण क्षेत्रों को पूरा करते हुए शाम 4 बजे से शुरु होगी।