CG Breaking | BJP Legislature Party meeting confirmed on 10th December..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल विधायक दल की बैठक होगी। सुबह 11 बजे सभी भाजपा विधायकों को रायपुर पहुंचने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक कल 12 बजे से विधायक दल की बैठक हो सकती है। हालांकि अभी तक अधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है। कल सुबह तीनों आब्जर्बर भी रायपुर पहुंच रहे हैं। आब्जर्बरों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक होगी।
हालांकि मुख्यमंत्री के नामों का ऐलान रायपुर में होगा या फिर दिल्ली में इसे लेकर जानकारी नहीं मिल पायी है। पर्यवेक्षक रायपुर में विधायक दल की बैठक में राय जानकर दिल्ली में अपनी रिपोर्ट देंगे या फिर विधायक दल की बैठक में ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चुने गये नामों का ऐलान कर देंगे, ये अभी तय नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि कल ही भाजपा ने विधायक दल का नेता चुनने केलिए तीन पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान किया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम के नाम है। कल विधायक दल की बैठक में प्रदेश प्रभारी, संगठन महामंत्री सहित मनसुख मांडविया भी मौजूद रहेंगे।