CG Big News | Review of yesterday’s defeat, former CM Bhupesh Baghel will go to Delhi today..
रायपुर। विधानसभा चुनाव में करारी हार की कांग्रेस वजह तलाशेगी। दिल्ली में कल हार की समीक्षा के लिए बैठक होगी। बैठक में भाग लेने के लिए आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल दिल्ली जायेंगे। आज शाद भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना होंगे। कल दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की बैठक में वो शामिल होंगे। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल होंगे। बैज इस बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं।
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी को इस बार चुनाव में सिर्फ 35 सीटें मिली है। वहीं 9 मंत्रियों को इस बार के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। कांग्रेस को यहां सरकार के रिपीट होने का पूरा भरोसा था, लेकिन 3 दिसंबर को आये नतीजे ने कांग्रेस के अरमानों पर पानी फेर दिया। दिल्ली में होने वाली बैठक में हार की समीक्षा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राय शुमारी की जायेगी।