BreakingChhattisgarhExclusive
Cg Big News | मंत्रियों के ओएसडी रहे अफसरों की मूल विभाग में वापसी, देखें लिस्ट
CG Big News | Officers who were OSD to ministers return to their parent departments, see list
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन हो गया है. सीएम भूपेश बघेल ने कल शाम राजभवन में अपना इस्तीफा सौंप दिया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री के निज सचिव और ओएसडी को उनके मूल विभाग में पदस्थापना की गई है.
इस लिस्ट में मंत्रियों के निज सचिव का नाम शामिल है. जिन्हें उनके मूल विभाग में पदस्थापना दी है. जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव क्लेमेन्टीना लकड़ा ने जारी किया है.