Cg Big News | ट्रक में लोड टाइल्स को खाली करने के दौरान हादसा, 2 मजदूरों की मौत
CG Big News | Accident while emptying tiles loaded in truck, 2 laborers died
जांजगीर। जांजगीपा में टाइल्स, मार्बल में दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना जिले के शिवरीनारायण थाना इलाके की बताई जा रही है, जहां ट्रक में लोड टाइल्स को खाली करने के दौरान ये हादसा हुआ,और दबने से दो लोगों शरदचंद यादव 43 वर्ष और योगेश यादव 22 वर्ष निवासी तेंदुआ की की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक अपने अन्य साथियों के साथ एक निर्माणाधीन मकान में काम करने गए थे,जहां मकान के सामने ट्रक से तकरीबन 12 मजदूर टाइल्स,मार्बल खाली कर रहे थे, और l एक-एक करके टाइल्स ट्रक से खाली कर रहे थे। उसी दौरान जमीन का मिट्टी गीली होने के चलते ट्रक का टायर धंस जाने से टाइल्स में फसी रस्सी टूट गया और फिर ट्रक में लोड टाइल्स गिर गया जिसमें दो मजदूर दब गए।
इधर हादसे के बाद दोनों मजदूरों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरौद ले जाया गया था,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दो लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया।