CG Accident News : दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
दुर्ग। दुर्ग ज़िले के से दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत से बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।
नेवई थाना क्षेत्र के उमरपोटी मार्ग में बीती रात कैंप-1 शास्त्री नगर निवासी खिलेश कुमार सिन्हा और उसका साथी दिलीप निषाद के साथ उमरपोटी से लौट रहा था । इस दौरान मरोदा का रहने वाला जीतू निषाद अपने दो साथियों के साथ मोटर साइकिल में उमरपोटी की ओर जा रहा था। दोनो मोटर साइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर हुई जिसमे सभी लोगो गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलने पर नेवई थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने 3 लोगो की मृत घोषित कर दिया वही दो लोगो का इलाज जारी है।
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि दो बाइक आपस में टक्कर हुई है जिसमे एक बाइक में सवार कैंप -1 शास्त्री नगर निवासी खिलेश कुमार सिन्हा व दिलीप निषाद तथा दूसरे मोटर साइकिल में सवार मरोदा निवासी जीतू कुमार निषाद की मौत हो गई है। मृतक जीतू निषाद के साथ मोटर साइकिल पर दो अन्य युवक बैठे थे जो घायल हैं तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। बहरहाल नेवई पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर तहकीकात कर रही है।