Chhattisgarh
CM साय से मिले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2023 की परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी, मुख्यमंत्री बोले…
रायपुर। आज निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग – 2023 की परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने सीएम साय से मिलकर आत्मीय संवाद किया, इस दौरान सीएम ने नव दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और कहा, सभी चयनित अभ्यर्थियों के कंधे पर छत्तीसगढ़ के विकास की महती जिम्मेदारी है।
मुझे पूरा विश्वास है कि शासकीय सेवा में आकर ये सभी युवा पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनता की सेवा करेंगे। पूरी तन्मयता से कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे। अभ्यर्थियों को सफल सेवाकाल हेतु मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा भी उपस्थित रहे।