Chhattisgarh
बस ने बाइक सवार को कुचला….मौके पर 3 लोगो की मौत
अभनपुर : अभनपुर का थाना चौक बना मौत का अड्डा, लगातार हो रही है इस चौक में दुर्घटना, बस ने बाइक सवार को कुचला, तीन लोगो की मौके पर हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल,
तीनो मृतक अभनपुर क्षेत्र के निवासी,घटना के बाद बस चालक फरार अभनपुर पुलिस घटना की जांच में जुटी जिस चौंक पर यह हादसा हुआ है वहा ब्रिज बनाने की मांग लगातार लोग कर रहें है कई बार आंदोलन भू कर चुके है।