IBPS ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में विभिन्न पदों पर बम्पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) यानी क्लर्क और स्टाफ ऑफिसर (स्केल-I, II और III)में निकाली गई हैं. IBPS सीआरपी आरआरबी XIII (ऑफिसर स्केल-I, II और III और ऑफिस असिस्टेंट) भर्ती नोटिफिकेशन 2024 के मुताबिक 9995 वैकेंसी में से 5585 पद मल्टी पर्पज ऑफिस असिस्टेंट यानी क्लर्क की है. वहीं 3499 वैकेंसी ऑफिसर स्केल-I पद के लिए हैं. आवेदन करने की तिथि : आवेदन करने की प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो चुकी है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी करने की चाह रखते हैं वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जून है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा. अगस्त के महीने में ग्रुप ए ऑफिसर्स और ग्रुप बी- ऑफिस असिस्टेंट्स (मल्टीपर्पज) भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पदों की संख्या : पद वैकेंसी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) – 5585 ऑफिसर स्केल-I – 3499 ऑफिसर स्केल II (एग्रीकल्चर ऑफिसर) – 70 ऑफिसर स्केल II (लॉ) – 30 ऑफिसर स्केल II (सीए) – 60 ऑफिसर स्केल II (आईटी) – 94 ऑफिसर स्केल II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर)- 496 ऑफिसर स्केल II (मार्केटिंग ऑफिसर) – 11 ऑफिसर स्केल II (ट्रेजरी मैनेजर) – 21 ऑफिसर स्केल III -129 आवेदन शुल्क : IBPS की ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-I पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन फीस 850 रुपए है. हालांकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए इसमें छूट दी गई है. उनके लिए आवेदन फीस 175 रखी गई है. शैक्षणिक योग्यता : ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है. वहीं ऑफिसर पदों के लिए ग्रेजुएशन संबंधित विषय में होना चाहिए. ज्यादा डिटेल में जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देख सकते हैं.