Chhattisgarh
बड़ी खबर : दो DEO समेत तीन अफसरों को मिली नयी पोस्टिंग, आदेश जारी
रायपुर। राज्य शासन ने दो प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी समेत तीन अधिकारियों को नयी पोस्टिंग दी है। राजनांदगांव के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह को उप संचालक राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा रायपुर भेजा गया है।
वहीं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी ब्रजेश बाजपेयी को भी उप संचालक राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर और व्याख्याता एलबी मंजूलता साहू को सहायक संचालक समग्र शिक्षा से सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा बनाया गया है।