बड़ी खबर : कोर्ट ने खारिज की अनवर ढेबर की जमानत याचिका

रायपुर। बहुचर्चित आबकारी और महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले के आरोपियों की रिमांड खत्म होने पर आज कोर्ट में पेश किया गया। आबकारी घोटाले मामले में जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई दोनो पक्षों की बहस सुनने के बाद जमानत याचिका खारिज कर दी गई। एसीबी ईओडब्लू स्पेशल कोर्ट ने खारिज की।

वहीं ईडी ने आबकारी मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा पेश कर दुबारा 11 दिन की रिमांड का आवेदन लगाया है। उन्हें 6 दिन की ईडी रिमांड खत्म होने पर PMLA स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था।

जबकि कस्टम मिलिंग मामले के आरोपी मार्कफेड के पूर्व अधिकारी मनोज सोनी को भी ईडी ने कोर्ट में पेश किया। 4 दिन की ईडी रिमांड खत्म होने पर ईडी ने दुबारा 6 दिन की रिमांड पीएमएलए स्पेशल कोर्ट से मांगा है । महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के आरोपी गिरीश तलरेजा, सूरज चोखानी समेत असीम दास को भी चार्जशीट के चार्ज फाइल करने के लिए ईडी ने कोर्ट में पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *