Chhattisgarh
बड़ी खबर : ASP-DSP ट्रांसफर, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर। गृह विभाग ने ASP,DSP का ट्रांसफर किया है। ट्रांसफर लिस्ट में अविनाश सिंह, अभिषेक सिंह, हेमसागर सिध्दार, आशीष अरोरा, ऐश्वर्या चंद्राकार और कौशल किशोर वासनिक का नाम शामिल है। बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा के बाद ASP अविश्नाश सिंह को राज्य सरकार ने वहां से हटा दिए है। उनकी पोस्टिंग अब रायपुर में कर दी है।