रायपुर। राजधानी पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी में बड़ी कार्रवाई की है। महादेव बुक से जुड़े लोगों के गोवा के ठिकानों पर छापेमारी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पुणे में बड़ी रेड मारी है। महादेव बुक और उसकी सिस्टर्स ऐप के तीन ब्रांच ऑपरेट करते 26 लोग रंगे हाथ पकड़े गए हैं। महादेव बुक, रेड्डी अन्ना और लेजर बुक की तीन अलग-अलग ब्रांच पकड़ी गई है। 35 से 50 लाख रुपए में एक ब्रांच ली गई थी। पुणे के भारती विद्यापीठ क्षेत्र के कृष्णा पिकुंज और राजदीप अपार्टमेंट के दो अलग-अलग फ्लैट में तीनों बुक ऑपरेट की जा रही थी। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया है। गुरुवार देर रात यह रेड मारी गई है, जिसमें 26 लोगों को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। तीनों ब्रांच से 11 लैपटॉप, 98 मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, वाईफाई, रजिस्टर, 30 पासबुक, 9 चेकबुक, 81 एटीएम और 25 सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।
एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि एण्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट रायपुर ने कार्रवाई की है। सट्टा ऑपरेटरों के खिलाफ राज्य की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। पुणे में बैठकर रेड्डी 67, महादेव पैनल 149 और लेजर 10 आईडी पैनल से आईपीएल क्रिकेट मैच के साथ कसीनों और अन्य खेलों में सट्टा का संचालन किया जा रहा था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 35 से 50 लाख रुपए में एक – एक पैनल लिया गया था। ब्रांच से मिली जानकारी के आधार पर हजारों खिलाड़ियों की जानकारी मिली है। गंज थाने के जुआ एक्ट के केस में गोवा में पकड़े गए 8 आरोपियों से इनके संबंध में जानकारी मिली थी। इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद मामले में धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और भारतीय तार अधिनियम की धारा 25सी और आईटी एक्ट की धारा 66सी जोड़ी जा रही है। एसएसपी ने बताया कि अब तक आईपीएल मैच के दौरान एसीसीयू की टीम ने 9 केस में 57 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।