रायपुर। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कदम रखा है। रायगढ़ पहुंचने से पहले उनका जबरदस्त स्वागत छत्तीसगढ़ सीमा पर किया गया। इसके बाद, रेंगालपाली में ध्वज हस्तान्तरण के लिए राहुल की यात्रा पहुंची है और अब वह आम सभा को संबोधित करेंगे। रेंगालपाली में राहुल गांधी की सभा का भी आयोजन हुआ है।
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के बड़े-बड़े उद्योगपति चीन से माल खरीदकर उसे बेचते हैं। इससे चीन को पैसा मिलता है, और चीन के युवाओं को रोजगार मिलता है। महंगाई बढ़ने से हमें परेशानी होती है, लेकिन अडानी और मोदी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसका मतलब है कि हमें आर्थिक अन्याय का सामना करना पड़ रहा है, जिसे हम देख नहीं पा रहे हैं।