ChhattisgarhPolitics
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीर धनुष लेकर लक्ष्य पर साधा निशाना
नारायणपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज नारायणपुर जिले के कुम्हारपारा में आयोजित किसान मेला- 2024 में शामिल हुए। इस दौरान मेले के प्रमुख कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व मुख्यमंत्री साय तीरंदाजी के प्रशिक्षार्थियों से मिले।
मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षार्थियों के आग्रह पर अपने हाथों से तीर धनुष लेकर लक्ष्य पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने तीर से सीधे लक्ष्य के केंद्र पर निशाना लगाया।
इस वक्त सीएम विष्णु देव साय नारायणपुर जिले के कुम्हारपारा में आयोजित किसान मेला-2024 में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।