बस्तर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर सीट के लिए वोटिंग चल रही है। पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की कतार लगी है। इस बार बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा-कांग्रेस सहित 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता इनमें से अपना सांसद चुनेंगे। चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। पिछली बार इस सीट पर 71.64% वोटिंग हुई थी।
इसी बीच निर्वाचन आयोग ने सुबह 11 बजे तक के वोटिंग परसेंटेज जारी कर दिए हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बस्तर लोकसभा में अब तक 28.12 % मतदान हुआ है।
देखें अब तक के आंकड़ें
- बस्तर – 17. 50 प्रतिशत
- बीजापुर –7. 08 प्रतिशत
- चित्रकोट – 10. 27 प्रतिशत
- दंतेवाडा – 14. 34 प्रतिशत
- जगदलपुर – 14. 53 प्रतिशत
- कोंडागांव – 11. 50 प्रतिशत
- कोंटा – 6. 70 प्रतिशत
- नारायणपुर – 13. 49 प्रतिशत