राजनांदगांव। डोंगरगढ़ एक्सिस बैंक घोटाले में सोमवार को एक ग्राहक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उसका घोटाले में 10 लाख रूपये डूब गए थे।
परिजनों के मुताबिक टिकरापारा निवासी शेख अयूब खान मटेरियल सप्लायर का काम करता था। जिसका डोंगरगढ़ में एक्सिस बैंक में खाता था। जहाँ पिछले दिनों बैंक के एक कर्मचारी द्वारा 43 ग्राहकों के खाते से करीब ढाई करोड़ रूपये अपने रिश्तेदारों के अकाउंट में ट्रांसफर करके ठगी कर लिया था।
बताते हैं कि अयूब के भी 10 लाख रूपये उस ठगी में शामिल थे। जो कि उनकी जीवनभर की कमाई थी। उसने इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से भी की थी लेकिन कोई हल नहीं निकला। जहाँ बैंक द्वारा लगातार जांच का दिलासा दिया जा रहा था।
डोंगरगढ़ AXIS बैंक घोटाला : एक ग्राहक की हार्ट अटैक से हुई मौत
