रायपुर। बिलासपुर जिले में एक पति ने बेरहमी से अपनी पत्नी कर दी। वजह सिर्फ इतनी सी थी कि पत्नी ने खाना नहीं बनाया था। जिससे गुस्साए पति ने पहले पत्नी को पीटा और फिर गला घोंटकर मार डाला।
मामला बिलासपुर के तखतपुर के जूनापारा चौकी क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ का है। आरोपी पति की पहचान मिथुन मेहर (40) के रूप में हुई है। जो ग्राम तेंदुआ जा रहने वाला है। मिथुन मेहर खेती किसानी का काम करता है। उसने खाना नहीं बनाने पर अपनी पत्नी पत्नी सीमा मेहर (30) की बेरहमी से हत्या कर दी। गला दबाकर उसे मार डाला।जानकारी के मुताबिक़, मिथुन मेहर अपनी पत्नी सीमा मेहर के साथ शनिवार रात गौरा-गौरी पूजा देखने के लिए गया था. जब वापस घर आये तो उनके बीच खाना बनाने को लेकर विवाद होने लगा. दरअसल, पत्नी ने पूजा में जाने के कारण खाना नहीं बनाया था. इस पर आरोपी पति का कहना था जाने से पहले ही बना कर जाना था. जिसे लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई.दोनों में विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी से मारपीट शुरू कर दी. पत्नी को बेहरमी से पीटा. उसके बाद गला दबा कर उसे मार डाला. इतना ही नहीं हत्या के बाद लाश के पास बैठा रहा. उसने पड़ोसियों से कहा, गिरने के पत्नी की मौत हो गयी है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था इसी बीच उसे धक्का लगा और उसकी मौत हो गयी.
पड़ोसियों को हत्या का शक हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. लोगों से पूछताछ की गयी. महिला के गले में चोट के निशान थे जिसके आधार पर पति को हिरासत में लिया गया.पहले तो पति ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की बाद में उसने अपना गुनाह कबुल कर लिया. पूछताछ में पता चला पति रोज शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
