बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है और अब आज से ही राजनीतिक दल तीसरे चरण के मतदान की तैयारी शुरू कर दी है।
इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह की बेसिक स्कूल में चुनावी आमसभा को लेकर शुक्रवार को जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह दुर्ग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। जिसकी तैयारी को लेकर भाजपा की बुधवार मैराथन बैठक हुई। आयोजन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए, इसको लेकर कई विषयों पर चर्चा किया गया।
उक्त बैठक पूर्व मंत्री राजेश मूणत, प्रदेश भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव,पूर्व सांसद महासमुंद चंदूलाल साहू ने लोकसभा सह प्रभारी राजीव अग्रवाल, मंत्री दयाल दास बघेल, विधायक दीपेश साहू, योगेश तिवारी, विजय सुखवानी, विकास तंबोली योगेश वर्मा, दीपक मोटवानी, शिवम तिवारी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिन्होंने निरीक्षण कर भाजपा पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के समुचित व्यवस्था बनाए रखने कहा।