रायपुर। राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में दिवाली का त्यौहार धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। लोग घरों को दीपों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाने के साथ पटाखों की रोशनी में डूबे हुए थे। लेकिन इस बीच आगजनी की खबरों ने त्यौहार की खुशियों को थोड़ा फीका कर दिया। राजधानी रायपुर में शुक्रवार को दिवाली के एक दिन बाद, आग लगने की तीन घटनाएं सामने आईं, जिनमें एक घटना नाकोड़ा ज्वेलर्स में और दूसरी घटना टिकरापारा थाना के गोकुल नगर में घटित हुई। वहीं सप्रे स्कूल के पास एक घर भी आग की चपेट आ गया।
नाकोड़ा ज्वेलर्स में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने संभाला मोर्चा
पहली घटना पंडरी थाना क्षेत्र स्थित नाकोड़ा ज्वेलर्स की है, जहां शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि फर्नीचर और गद्दे की दुकान भी चपेट में आ गई। चारों ओर धुंआ ही धुंआ फैल गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। हालांकि, आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
टिकरापारा थाना क्षेत्र के गोकुल नगर में घर में लगी आग
दूसरी घटना टिकरापारा थाना के अंतर्गत गोकुल नगर क्षेत्र में घटित हुई। एक घर में अचानक आग लग गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर तुरंत पहुंची और आग बुझाने का कार्य किया। हालांकि, इस घटना में भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। तीसरी घटना सप्रे स्कूल के पास की है, जहां एक घर आग की चपेट आ गया। घर में आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। यहां भी किसी प्रकार जनहानि की खबर नहीं है।
आगजनी की घटनाओं के बीच अधिकारियों की सतर्कता
दिवाली के दौरान रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में पुलिस और दमकल विभाग की टीमें अलर्ट पर थीं, ताकि किसी भी प्रकार की आगजनी या अन्य आपदा की स्थिति में तुरंत राहत और बचाव दिया जा सके।