रायपुर। दुर्ग जिले में एक कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. परिजनों को आरक्षक की लाश फंदे से लटकते मिली है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है। शव के पास किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आगे की जांच जारी है।
परिजनों ने बताया ,पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र स्थित न्यू पुलिस लाइन निवासी कॉन्स्टेबल सुरेश साहू उम्र 35 वर्षीय. पिता की जगह आरक्षक को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी.आरक्षक बुधवार की दोपहर 2 बजे वह अपनी बीवी को राखी देने के लिए मायके लेकर गया था.पर पत्नी को वही छोड़कर वापस घर आ गया था. घर लौटने के बाद उसने फांसी लगाकर जान देदी.
पत्नी को इस बात कि जानकारी तब हुई जब कई बार उसे फोन किया. उसने फोन नहीं उठाया तो पत्नी को किसी अनहोनी की शक हुई . जब वह घर पहुंची तो देखा उसकी लाश फंदे से लटकी हुई थी.आसपास के लोगों को बुलाया और कॉन्स्टेबल सुरेश साहू की लाश को नीचे उतारा गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है.