रायपुर। कोरबा जिले में CAF के एक जवान ने अपनी साली और चाचा ससुर को रायफल से गोली मार दी। उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक गोली चलने से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुँच कर आगे की करवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ,हरदीबाजार थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एतमनगर में बांगा बटालियन में पदस्थ जवान ने अपनी साली और चाचा ससुर को रायफल से गोलीमार दी। जवान का नाम टेकराम मिंझवार बताया जा रहा है।मिंझवार का उसकी पत्नी से तलाक हो गया है, जिसके बाद से उसका पत्नी के परिवार से विवाद चल रहा था। आज वह अपने ससुराल गया हुआ था तभी किसी बात को लेकर मिंझवार का उनसे विवाद हुआ और उसने तैश में आकर घटना को अंजाम दे दिया।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी जवान को पुलिस ने तुरंत नेवसा नर्सरी के पास गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घटना की जड़ पारिवारिक तनाव और विवाद से जुड़ी है। फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।