रायपुर। पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। उनकी लाश पुलिस लाइन परिसर में सामुदायिक भवन के पास फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली, सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।
जानकारी के मुताबिक , मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। रामआश्रा पोर्ते एमटीपी शाखा में वाहन चालक के पद पर कार्यरत थे, बुधवार सुबह पुलिसकर्मियों ने सामुदायिक भवन के पास प्रधान आरक्षक का शव लटकता देखा। तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और पंचनामा कार्रवाई शुरू की। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।