रायपुर। राजधानी में देर रात तेलीबांधा वीआईपी चौक के पास बेबीलॉन टॉवर में शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिसमे 50 से ज्यादा लोग फंस गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ,ये घटना रात के 10 बजे बेबी लॉन टॉवर की है। बेबीलॉन टॉवर कुल 8 फ्लोर की बिल्डिंग जिसमें ज्यादातर ऑफिस और टॉप फ्लोर पर रेस्टोरेंट है। जिसमें 50 से ज्यादा लोग परिवार के साथ खाना खाने और कुछ लोग ऑफिस में काम कर रहे थे। तभी आचनक धुँआ उठने लगा। और सभी लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी बचाकर कर लिफ्ट के पास पहुंचे। लिफ्ट भी शॉट सर्किट की वजह से बंद हो गई। तेज लपटों के साथ धुआँ होने लगा जिसमें कई लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। लोग अपने दोस्त रिश्तेदार को फोन करने लगे। सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके के पहुंच कर लोगो को वहाँ से सुरक्षित निकाला। उसमें कुछ लोग को अस्पताल पहुंचाया गया और कुछ के शरीर में धुआँ भर जाने की वजह से हालत गंभीर है।