रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी पहली विदेश यात्रा से 10 दिन बाद कल ( 30 अगस्त ) को वापस प्रदेश पहुंचेंगे।बीजेपी ने उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजपा के सभी वरिष्ट नेता मौजूद रहेंगे। रायपुर शहर जिला भाजपा की गुरुवार को एक तैयारी बैठक हुई। बैठक में सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया है की विमानतल से मुख्यमंत्री निवास तक स्वागत रैली निकालने की तैयारी कर रही है। कार्यक्रम में भाजपा के पधाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कल विदेश दौरे से लौटेंगे मुख्यमंत्री साय,एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी
