उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, गांव बहा:कई घर मलबे में दबे; रेस्क्यू के लिए आर्मी पहुंची

नई दिल्ली : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली के खीरगंगा में मंगलवार को बादल फटने से पूरा गांव बाढ़ और मलबे की चपेट में आ गया। कई घर मलबे में बह गए हैं।

रेस्क्यू टीम SDRF, NDRF के साथ आर्मी भी मौके पर पहुंच गई है। यहां पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है। सीएम धामी ने कहा कि हम हालातों पर नजर बनाए हुए हैं।

बादल फटने का मंजर देखें 3 तस्वीरों में…

UP-बिहार में मानसून की बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। बिहार के मुंगेर, बक्सर, पूर्णिया, भोजपुर, पटना समेत कई जिलों में सैकड़ों गांव डूब गए हैं। बिहार के पूर्णिया में 38 साल बाद रिकॉर्ड बारिश हुई। यहां रविवार से सोमवार तक 270.6mm बारिश हुई। इससे पहले 1987 में 294.9mm बारिश हुई थी।

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, वाराणसी समेत 17 जिलों के 402 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। अब तक 343 मकान बारिश के चलते ढह चुके हैं। पिछले 24 घंटे में बाढ़-बारिश से जुड़े हादसों में 16 लोगों की मौत हो गई है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में तेज बारिश से 310 सड़कें बंद हैं। शिमला में सोमवार को बारिश के बाद 3 घरों पर लैंडस्लाइड हो गया। लोगों ने एक दिन पहले ही घर छोड़ा था। कल रात में तेज बारिश के बाद चंडीगढ़-मनाली फोरलेन भी बंद है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में नदी में बहने से 3 लोगों की मौत हो गई।

देशभर में बाढ़ और बारिश की 5 तस्वीरें…

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को बादल फटने से पूरा गांव बाढ़ और मलबे की चपेट में आ गया।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को बादल फटने से पूरा गांव बाढ़ और मलबे की चपेट में आ गया।
देहरादून में सोमवार को तेज बारिश हुई। कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुई है।
देहरादून में सोमवार को तेज बारिश हुई। कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुई है।
भारी बारिश के बाद सोमवार को कर्णप्रयाग और नंदप्रयाग में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया।
भारी बारिश के बाद सोमवार को कर्णप्रयाग और नंदप्रयाग में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *