रायपुर। कोंडागांव में नक्सल उन्मूलन में तैनात एक सुरक्षा बल के जवान ने आज अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जवान की पहचान प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल के रूप में हुई है।
गोली चलने की आवाज सुनाई देते ही कैम्प में जवानों के बीच हड़कंप मच गया। जब तक जवान पहुंचे तबतक पलाटून कमांडर की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस और सीनियर अफसरों को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। मृतक जवान दुर्ग जिले का रहने वाला था।पुलिस ने शव् को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जवान ने किस वजह से आत्महत्या की इसके बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है