CG: अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना से पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा निःशुल्क आवासीय शिक्षा का लाभ

रायपुर / राज्य सरकार द्वारा श्रमिक परिवारों के बच्चों के भविष्य को संवारने के उद्देश्य से अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना की शुरू आत की गई है। इस योजना का लाभ श्रम विभाग के छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के प्रथम दो बच्चों को मिलेगा, जिसके तहत शासन द्वारा चयनित आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं से 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।

श्रम अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा पांचवी में अच्छे प्राप्तांकों एवं प्रावीण्य सूची के टॉप-10 में उत्तीर्ण हुये हैं, उन विद्यार्थियों को काउंसलिंग में चयन के पश्चात योजना का लाभ दिया जाएगा। योजनान्तर्गत पढ़ाई के दौरान समस्त शुल्क जैसे प्रवेश शुल्क, शैक्षणिक शुल्क, गणवेश, पुस्तक कॉपी, छात्रावास एवं भोजन का शुल्क मंडल द्वारा आवासीय विद्यालयों को प्रदाय किया जाएगा।

इस योजना का लाभ लेने हेतु छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत श्रमिक 01 वर्ष पूर्व निर्माण श्रमिक के रुप में पंजीकृत हो एवं प्रथम दो बच्चों हेतु पात्रता होगा। साथ ही हितग्राही का जीवित श्रमिक पंजीयन कार्ड पत्र की प्रति, छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति, अंकसूची, वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत संबंधी प्रमाण पत्र की प्रति, स्व घोषणा प्रमाण पत्र और आयु प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।

वहीं प्रवेश सुनिश्चित होने के पश्चात स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। श्रमिक स्वयं के द्वारा या श्रमेव जयते मोबाइल एप के माध्यम से, श्रम संसाधन केन्द्र एवं किसी भी नजदीकी च्वाईस सेंटर में जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 अगस्त तक निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *