Chhattisgarh | शिवनाथ नदी में गिरी कार, बैंक कर्मचारी की मौत

Chhattisgarh | Car falls into Shivnath river, bank employee dies

बेमेतरा, 23 जून 2025। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर-जबलपुर मार्ग पर स्थित शिवनाथ नदी पुल से एक कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई, जिसमें कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अमित बघेल के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गौरीघाट का निवासी था और बेमेतरा के बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थ था।

हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब अमित बघेल कार से अकेले कहीं जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पुल के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही सिमगा थाना और बेमेतरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रेस्क्यू टीम और क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला।

कार में केवल अमित बघेल ही सवार थे और नदी में गिरते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना की जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *