Chhattisgarh | Sachin Pilot’s visit to Chhattisgarh, targeted law and order, hit back at Amit Shah and BJP
रायपुर, 23 जून 2025। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट आज रायपुर पहुंचे। इस दौरान वे प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी, जिला अध्यक्षों और संगठन के प्रमुख विभागों की मैराथन बैठकें लेंगे। सचिन पायलट ने बताया कि इस दौरे का मकसद पार्टी की अब तक की गतिविधियों की समीक्षा करना और भविष्य की रणनीति तैयार करना है। उन्होंने कहा कि 2025 का वर्ष राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा संगठन को समर्पित किया गया है और इसी दिशा में पार्टी कार्य कर रही है।
राज्य सरकार पर तंज
सचिन पायलट ने छत्तीसगढ़ की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में दिल्ली का नियंत्रण ज्यादा और रायपुर का कम नजर आता है। उन्होंने कहा, “जिन्हें शासन चलाने का जनादेश मिला है, वे हर निर्णय के लिए दिल्ली की ओर देखते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में प्रभावी ढंग से जनमुद्दों को उठाया है और आगामी मानसून सत्र की रणनीति भी बनाई जाएगी।
अमित शाह के बयान पर जवाब
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के “नक्सली इस बार मानसून में सो नहीं पाएंगे” वाले बयान पर पायलट ने कहा कि कांग्रेस हिंसा के खिलाफ है, लेकिन नक्सल विरोधी कार्रवाई पारदर्शी और सोच-समझकर होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “यह आंतरिक सुरक्षा का मामला है, इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। जवानों की शहादत का सम्मान हो और कार्रवाई जनविश्वास को केंद्र में रखकर हो।”
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का पलटवार
पायलट के बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार छत्तीसगढ़ से चलती है, लेकिन कांग्रेस की सरकार इटली से चलती है।” उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयानों को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि, “नक्सलियों ने खुद स्वीकार किया है कि उनके कई सदस्य मारे गए हैं। फिर भी कांग्रेस कार्रवाई पर सवाल उठाकर सुरक्षाबलों का मनोबल गिरा रही है।”
राजनीतिक गर्मी तेज
सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे और उनके बयानों से राज्य की राजनीति में गर्मी बढ़ गई है। एक ओर कांग्रेस संगठन को पुनः सक्रिय करने की दिशा में जुटी है, वहीं भाजपा सरकार विपक्ष पर तीखे हमले कर रही है। अब देखना यह होगा कि आने वाले विधानसभा सत्र और राजनीतिक गतिविधियों में इन मुद्दों की गूंज कितनी सुनाई देती है।