Chhattisgarh | अमित शाह आएंगे रायपुर, नक्सल मुद्दे, मुख्य सचिव और DGP नियुक्ति पर हो सकते हैं बड़े फैसले

Chhattisgarh | Amit Shah will come to Raipur, big decisions can be taken on Naxal issue, Chief Secretary and DGP appointment

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब 22 जून 2025 को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। वे शाम को रायपुर पहुंचेंगे और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे। इससे पहले उनका दौरा 16 जून को प्रस्तावित था, जिसे अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारण स्थगित कर दिया गया था।

नक्सल मुद्दे पर उच्चस्तरीय बैठक

अमित शाह इस दौरे में छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या को लेकर अहम बैठक करेंगे। बैठक में सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे। साथ ही, सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए एडिशनल एसपी आकाश राव गिरीपुंजे को श्रद्धांजलि देने वे उनके घर भी जा सकते हैं।

मुख्य सचिव और पूर्णकालिक DGP की नियुक्ति पर नजरें

राज्य में मुख्य सचिव अमिताभ जैन 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में उनके स्थान पर नए मुख्य सचिव की नियुक्ति जरूरी हो गई है। वहीं, पूर्णकालिक डीजीपी की नियुक्ति भी अभी तक लंबित है, जबकि यूपीएससी ने पैनल भेज दिया है जिसमें वर्तमान प्रभारी डीजीपी के साथ हिमांशु गुप्ता का नाम भी शामिल है।

सूत्रों की मानें तो अमित शाह के दौरे में इन दोनों अहम पदों पर फैसला लिया जा सकता है। चूंकि मुख्य सचिव का पद प्रभारी के रूप में नहीं रखा जा सकता, इसलिए 30 जून से पहले नियुक्ति अनिवार्य है। माना जा रहा है कि भारत सरकार की इन नियुक्तियों में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

राजनीतिक बैठकें भी संभावित

अमित शाह अपने रायपुर प्रवास के दौरान पार्टी संगठन की बैठकें भी कर सकते हैं। इसमें वे विधायकों और पार्टी के प्रमुख नेताओं से अलग-अलग चर्चा कर सकते हैं। विष्णुदेव सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर भी बातचीत की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *