Chhattisgarh | बलरामपुर में बड़ा सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 3 की मौत, 25 घायल

Chhattisgarh | Major road accident in Balrampur, bus full of wedding guests fell into a ditch, 3 dead, 25 injured

बलरामपुर, 15 मई 2025। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बारातियों से भरी एक बस कंठी घाट के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक मासूम बच्ची, एक युवक और एक महिला शामिल हैं। हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार बस शंकरगढ़ से झारखंड की ओर बारात लेकर जा रही थी। जैसे ही बस बलरामपुर के चांदो थाना क्षेत्र अंतर्गत कंठी घाट पहुंची, ड्राइवर का बस पर नियंत्रण हट गया और बस गहरी खाई में जा पलटी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही चांदो पुलिस और 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को तत्काल चांदो के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इनमें से गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज बलरामपुर जिला अस्पताल में जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को हरसंभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।

प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है। दुर्घटना की जांच की जा रही है कि आखिर बस कैसे अनियंत्रित होकर खाई में गिरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *