‘बिग बॉस 18’ के विनर बने करणवीर मेहरा
नई दिल्ली। करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बने हैं. कड़े मुकाबले में उन्होंने रजत दलाल और विवियन डीसेना को मात दी. करण को शुरू से ही ट्रॉफी का मजबूत दावेदार माना जा रहा था. करण को बिग बॉस जीतने पर ट्रॉफी के साथ ही 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है. बिग बॉस में पहले प्राइज मनी ज्यादा हुआ करती थी, लेकिन अब इसे घटा दिया गया है. 2007 में पहले सीजन के विनर एक्टर राहुल रॉय एक करोड़ रुपये मिले थे. वो ट्रॉफी के साथ एक करोड़ रुपये घर लेकर गए थे. करणवीर मेहरा को बिग बॉस में मिले 50 लाख रुपये से उनकी कमाई में इजाफा हुआ है. करणवीर मेहरा की कुल नेटवर्थ 12 करोड़ रुपये आंकी गई है.
करणवीर मेहरा काफी समय से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में है. बिग बॉस जीतने से पहले वे खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर भी बने थे. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत उन्होंने टीवी शो रिमिक्स से की. इसके बाद वह ऑलवेज , परी हूं मै, पवित्र रिश्ता, टीवी बीवी और मै, बहनें, हम लड़कियां जैसी टीवी शोज और रागिनी एमएमएस 2 मेरे डैड की मारुति फिल्म में भी अभिनय कर चुके हैं.