मनाली से लौट रहे तीन दोस्तों की कार दुर्घटनाग्रस्त, दो युवतियों की मौत
कोरबा। बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो युवतियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे कटघोरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा पाली थाना क्षेत्र के चैतमा गांव के पास हुआ, जब तीनों दोस्त मनाली से घूमकर कोरबा लौट रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है। तेज रफ्तार और लापरवाही इस घटना की मुख्य वजह बताई जा रही है।
इस हादसे में मारी गई दोनों युवतियों की पहचान मोनिका चटर्जी और दीक्षा राठौर के रूप में हुई है। दोनों कोरबा के एमपी नगर कॉलोनी में रहती थी। दीक्षा राठौर लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सीपी राठौर की बेटी थी। उसकी मां प्रधान पाठक हैं। बताया जा रहा है कि, दोनों युवतियां अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने गई थीं। मंगलवार को वापस आने पर बिलासपुर से अपने दोस्त देवराज के साथ घर लौट रहे थीं।
इसी दौरान नेशनल हाईवे पर दोपहर करीब 3 बजे डिस्पोजल चौक के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनकंट्रोल्ड हो गई। हाई स्पीड होने के कारण उसने कंट्रोल खो दिया जिससे कार स्किड होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। दोनों लड़कियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि पुरानी बस्ती निवासी देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सीने और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।