Chhattisgarh
फुटफाथ में मिला नवजात शिशु का आधा कटा हुआ शव, इलाके में मचा हड़कंप
बिलासपुर। जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, यहां रिवरव्यू रोड स्थित फुटपाथ पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां सड़क किनारे एक नवजात शिशु का आधा कटा हुआ शव पाया गया है। शव के मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, और इसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस को संदेह है कि कुत्तों ने शव को सड़क तक खींच लाया होगा। आसपास के लोगों ने नवजात के शव को देखा और इसकी सूचना 112 को दी, सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।