Chhattisgarh
व्यापारी के घर पर पेट्रोल बम से हमला, 5 नाबालिग गिरफ्तार
अंबिकापुर। शहर में व्यापारी के घर पर पेट्रोल बम से हमला करने वाले पांच संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह हमला कुछ दिन पहले व्यापारी के घर पर हुआ था, और इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। व्यापारी ने इस मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। गिरफ्तार किए गए सभी युवक नाबालिग बताए जा रहे हैं, और यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के छठीरमा इलाके की है।