पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर हमला, फूलों के साथ फेंक कर मारा गया मोबाइल, चेहरे पर आई चोट
प्रख्यात कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों हिंदुओं को जागरूक करने के लिए बागेश्वर धाम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा तक पदयात्रा निकाल रहे हैं। इसी दौरान उनके ऊपर बड़े हमले की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान फूलों से स्वागत करते हुए किसी ने उनके ऊपर मोबाइल फेंक दिया है। जिसके कारण उनके चेहरे पर चोट आ गई है।
जानकारी के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा झांसी से ओरछा की ओर जा रही थी। तभी किसी ने फूलों के साथ उनके ऊपर मोबाइल फेंक दिया। जिससे अब बागेश्वर बाबा की सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे हैं।
वहीं, इस घटना पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि जिस व्यक्ति ने मुझ पर मोबाइल फेंक दिया है। वह मुझे मिल गया है। किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मोबाइल भी फेंक कर मारा है। उन्होंने भक्तों से आग्रह किया है कि वह आगे चलते रहे। यात्रा नहीं रूकनी नहीं चाहिए।