Transfer News : 25 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, आदेश जारी
सक्ती। दीपावली पर्व के बाद तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में जिले के एसपी ने रक्षित केंद्र और विभिन्न थानों में लंबे समय से पदस्थ पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। एसपी कार्यालय से जारी इस आदेश में 2 निरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षक सहित 25 पुलिस कर्मियों का तबादला हुए हैं।
दीपावली के बाद जिले की पुलिसिंग में कसावट लाने और अपराधों के रोकथाम के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है।आदेश के मुताबिक निरीक्षक रोशन लाल टोंडे को नगरदा थाना प्रभारी से रक्षित केंद्र भेजा गया है तो वहीं निरीक्षक गगन बाजपेई प्रभारी जिविशा से नगरदा थाना प्रभारी बनाया गया ।
वहीं सहायक उप निरीक्षक सुकुल सिंह को बाराद्वार भेजा गया है, इसी तरह से दो प्रधान आरक्षक व 20 आरक्षकों को जिले के अलग अलग थानों में पदस्थापना किया गया है।जिले के एसपी ने अलग-अलग थानों में पदस्थ दो निरीक्षक, एक सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षक सहित 25 पुलिस कर्मियों का तबादला लिस्ट जारी किया है।