बीजापुर जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में कर दी युवक की हत्या

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पुतकेल में नक्सलियों ने एक ग्रामीण युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद से पुतकेल में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक थाना बासागुड़ा क्षेत्रांतर्गत पुतकेल गांव निवासी दिनेश पुजारी (35 वर्ष) को 29 अक्टूबर की रात में नक्सलियों द्वारा मार दिया।

घटनास्थल पर नक्सलियों के पामेड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा मिला है। जिसमें ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या करना बताया गया है। थाना बासागुड़ा द्वारा प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

नक्सली संगठन पड़ रहा कमजोर

सुरक्षाबलों द्वारा लगातार कार्रवाई के साथ बड़े नक्सलियों द्वारा सरेंडर करने से नक्सल संगठन कमजोर पड़ता जा रहा है। इसी वजह से दहशत फैलाने के लिए वे इस तरह तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वे गांव में दहशत फैलाने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

नक्सली चाहते हैं कि किसी क्षेत्र में उनकी उपस्थिति की जानकारी पुलिस या सुरक्षबलों को ना मिले। ऐसे में इस तरह निर्दोश ग्रामीणों की हत्या कर देते हैं।

उसूर ब्लाक में एक सप्ताह में दूसरी घटना

बीजापुर जिले के उसूर ब्लाक में नक्सलियों द्वारा एक सप्ताह में दूसरी घटना को अंजाम दिया है। इसके पहले 19 अक्टूबर को उसूर में ब्लाक कांग्रेस के नेता तिरूपति भंडारी की राशन दुकान में धारदार हथियार से हत्या की गई। तिरूपति भंडारी पीडीएस राशन दुकान संचालक रहा। दूसरी घटना 28 अक्टूबर की रात में ग्राम पुतकेल के ग्रामीण युवक की नक्सलियों ने हत्या की।

इधर… सीआरपीएफ ने ली सत्य-निष्ठा की शपथ

सतर्कता जागरूकता सप्ताह में 165वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने फुंडरी मुख्यालय में सत्य और निष्ठा की शपथ ली। वाहिनी के कमांडेंट राकेश यादव ने सीआरपीएफ के जवानों को शपथ दिलवाते हुए भ्रष्टाचार समाप्त करने की प्रतिज्ञा दिलवाई। जागरूकता सप्ताह के अवसर पर विवेकानंद सिंह (द्वितीय कमान अधिकारी), पवन कुमार (उप-कमांडेंट) के साथ-साथ 200 जवानों उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *