Chhattisgarh
लोहारीडीह संदिग्ध मौत मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने कहा…
कवर्धा । लोहारीडीह मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में मृतक शिवप्रसाद साहू की संदिग्ध मौत को लेकर उनके परिवार की याचिका दायर की गई है। शिवप्रसाद साहू की बेटी ने इस मामले में पुनः पोस्टमार्टम की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने उन्हें मध्य प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में मामला दर्ज कराने की सलाह दी है।
मामला तब गरमाया जब शिवप्रसाद की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मध्य प्रदेश की सीमा पर फांसी के फंदे पर मिली थी। इसके बाद 15 सितंबर को गांव में हिंसा भड़क गई, जिसमें एक भाजपा नेता की आग में जलने से मौत हो गई थी और पुलिस पर भी हमला किया गया था, जिसके दौरान एक युवक की पुलिस द्वारा पिटाई में मौत हो गई थी।