नवीनकरण कराने छूट गए राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर

रायपुर । अगर आप भी राशन कार्डधारक है और आपने अभी तक नवीनकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अब राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य 30 सितम्बर तक किया जा सकता है। खाद्यमंत्री दयाल दास बघेल ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि 5 लाख राशनकार्डों का नवीनीकरण बकाया है, इसलिए तारीखें बढ़ाई गई है।

विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से डाउनलोड करके नवीनीकरण का कार्य किया जा सकता है। हितग्राही उचित मूल्य दुकान में भी जाकर ऑनलाईन के माध्यम से अपना नवीनीकरण और ई-केवायसी का कार्य करवा सकतें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *