Chhattisgarh

कल रायपुर दौरे पर रहेंगे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, लेंगे अहम बैठक

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के हर घर तिरंगा अभियान के दृष्टिगत 6 अगस्त को महत्वपूर्ण बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में होगी। बैठक में मार्गदर्शन करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार भाजपा के मंत्री गुरुप्रकाश पासवान रायपुर पहुँच रहे हैं।

पासवान हर घर तिरंगा अभियान प्रदेश के प्रभारी हैं। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी सहित सरकार के मंत्रीगण, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत और उनकी पूरी टीम शिरकत करेगी।

भाजपा प्रदेश महामंत्री और हर घर तिरंगा अभियान के प्रदेश संयोजक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ की 6 अगस्त को होने वाली इस बैठक में अभियान पर विस्तार से चर्चा होगी और इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारी की जाएगी। श्रीवास्तव ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ कार्यक्रम को लेकर कहा कि विगत वर्षों से पार्टी के कार्यकर्ता सभी देशवासियों के साथ मिलकर देशभर में हर्वोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प को प्रतिबद्धता के साथ “हर घर तिरंगा-तिरंगा यात्रा” विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाते आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button