Chhattisgarh
CGPSC SSE Mains : छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए और योग्य घोषित हुए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in. पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
दो पाली में होगी परीक्षा
बता दें, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 24 से 26 जून तक होगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एग्जाम होंगे। वहीं, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली में परीक्षा होगी। 27 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक उम्मीदवार परीक्षा दे सकेंगे।