दिल्ली से लौटे राज्य मंत्री तोखन साहू, एयरपोर्ट और भाजपा कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सांसद और केंद्रीय आवास और शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू दिल्ली से वापिस लौट चुके हैं। उनके लौटते ही रायपुर एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, डिप्टी सीएम अरुण साव, भूपेंद्र सवन्नी और विधायक मोतीलाल साहू समेत कई नेता मौजूद थे।
केंद्र और राज्य मिलकर करेंगे काम
राजधानी रायपुर पहुंचते ही राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता और पूरे देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है। एनडीए की सरकार बनी है नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी और एनडीए की सरकार के ऊर्जा के साथ काम करेगी। मैं छत्तीसगढ़ की जनता को बिलासपुर के जनता का अभिनंदन करता हूं और उनको नमन करता हूं। हम सब मिलकर काम करेंगे छत्तीसगढ़ का गौरव देश का गौरव बढ़ाएंगे और सबकी भलाई के लिए काम करेंगे। दिल्ली में सभी मंत्रियों की बैठक भी हुई है। सबका साथ सबका विकास विश्वास सबका प्रयास यही हमारा मूल मंत्र इसी सिद्धांतों के अनुसार हम सब काम करेंगे।
डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ का करेगी विकास
पिछले बार देखने को मिला था केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार की मदद तो करती है। लेकिन उस अनुपात में नहीं करती है। इस बार किस तरह देखने को मिलेगा। इस पर उन्होंने कहा कि, डबल इंजन की सरकार है छत्तीसगढ़ का विकास होगा हम मिलकर काम करेंगे।