“रायपुर तेजी से विकसित होगा: सांसद बृजमोहन अग्रवाल”
बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में विकास की बयार बहने की बात कही
रायपुर से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने हाल ही में दिल्ली में एक राष्ट्रीय चैनल के कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रायपुर तेजी से विकसित होगा।
विकास की दिशा में कदम:
बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में विकास की बयार बहने की बात कही। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि “मोदी 3.0 में छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।” उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के नव निर्वाचित लोकसभा सदस्यों की इसमें अहम भूमिका होगी।
सांसदों की भूमिका:
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सांसदों की भूमिका राज्य के विकास में अहम है और सभी को मिलकर छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने इसे एक साझा दायित्व बताया और सभी सांसदों से इसे पूरा करने की अपील की।
मोदी की तीसरी बार पीएम पद की शपथ:
जून में मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। इस अवसर पर सभी सांसद और सीएम शामिल होंगे। विदेशों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को भी न्योता दिया गया है और उन सभी का भारत आगमन शुरू हो चुका है।