Coal Scam Case : समीर विश्नोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को EOW ने रायपुर कोर्ट में किया पेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला केस में EOW अब निलंबित IAS समीर विश्नोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। दोनों आरोपियों को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है, जहां प्रोडक्शन वारंट पेश किया जाएगा। दोनों अरोपी लंबे समय से जेल में बंद हैं।

इस मामले निलंबित IAS रानू साहू और पूर्व CM भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया 3 जून तक EOW की रिमांड पर हैं, जिनसे लगातार पूछताछ जारी है। शराब घोटाला मामले में न्यायायिक रिमांड पर जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर ,अरविंद सिंह ,अरुण पति त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन की न्यायिक रिमांड पूरी हो चुकी है। इसके बाद इन्हें भी कोर्ट में पेश किया गया है।

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में अक्टूबर 2022 में कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया था। 11 अक्टूबर 2022 को प्रदेश के कई शहरों में ED के छापों में तिवारी के नाम पर करोड़ों के अवैध-लेन-देन के सबूत मिले थे। इसमें कोयला खनन, ट्रांसपोर्टिंग सहित और भी मामलों में उगाही के कागज मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *