Chhattisgarh
Accused arrested:- डीजल और मोबाइल लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद
Accused arrested:- रायगढ़ के कोतरारोड पुलिस ने दिसंबर माह में वृंदावन चौंक के पास कैंपर वाहन पर ड्रम में भरकर डीजल और मोबाइल लूटने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
(Accused arrested) घटना का विवरण
22 दिसंबर की रात्रि करीब 10.00 बजे, दो युवक वृंदावन चौंक के पास कैंपर वाहन पर 970 लीटर डीजल (कीमती ₹93,518) ले जा रहे थे। इसी दौरान, चार युवक दो स्कूटी पर आये और उन्हें NH 49 हाईवे पर कलकता ढाबा के आगे ले गए। वहां उन्होंने वाहन से डीजल और मोबाइल लूट लिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे ₹41,200, एक स्कूटी, और एक मोबाइल जप्त किया। एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने धारा 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।