Molesting a teenage girl:- प्लांट कर्मचारी ने किशोरी से की छेड़खानी, गिरफ्तार
घटनास्थल: धरमजयगढ़, छत्तीसगढ़
Molesting a teenage girl:- धरमजयगढ़ के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका से छेड़खानी करने वाले प्लांट कर्मचारी को शीलभंग और पॉक्सो एक्ट के अपराध में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया है।
(Molesting a teenage girl) घटना का विवरण
11 मई को सुबह करीब 11:00 बजे, बालिका की मां ने अपनी दो बेटियों को गांव के किराना दुकान सामान खरीदने भेजा था। कुछ देर बाद, गांव की महिलाएं छोटी लड़की को लेकर घर आईं और बताईं कि रुपनाधाम प्लांट में काम करने वाला जितेंद्र बरेठ बाजार चौंक के पास गंदी नियत से बालिका के साथ छेड़खानी कर रहा था।
पुलिस की कार्रवाई
बालिका की मां के रिपोर्ट पर, पुलिस ने आरोपी पर अपराध क्रमांक 130/2024 धारा 354, 354(क) आईपीसी 8 पाॅक्सो एक्ट का अपराध कायम करके उसे गिरफ्तार किया। आरोपी जितेंद्र कुमार बरेठ को न्यायिक रिमांड में पेश किया गया, जहां आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर उसे जिला जेल में दाखिल किया गया।